Vestige Se Paise Kaise Kamaye In Hindi :- दोस्तों Vestige वेस्टीज एक ऐसी Network Marketing Company है जिसके माध्यम से आप Product को Sell करके पैसे कमा सकते है। जैसे ही आप वेस्टीज कंपनी के Product को Sell करते या कराते है तो आपको उस Produc का निश्चित Commision दिया जाता है। हालांकि हमारे भारत देश में ऐसी बहुत सारी Network Marketing Company है जिनका बहुत बड़ा नेटवर्क मार्केट में फैला हुआ है। लेकिन अगर आज के समय में देखा जाए तो वेस्टीज कंपनी आपको एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराती है। जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही सामानों की Delivery करके बहुत आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हेमन्त है और पब्लिक गाइड टिप्स ब्लॉग में आपका स्वागत है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vestige क्या है, वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए (Vestige Se Paise Kaise Kamaye), वेस्टीज में कैसे जुड़ें, Vestige से किन- किन सामने की बिक्री करे और वेस्टीज से पैसे कमाने के आसान तरीको (Vestige Se Paise Kamane Ka Asan Tarika) के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी अपने घर से वेस्टीज कंपनी के साथ काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकें। इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Table of Contents
What is Vestige in Hindi | वेस्टीज क्या है?
वेस्टीज (Vestige Network Marketing Company) एक भारतीय नेटवर्क (मल्टी-लेवल मार्केटिंग) कंपनी है। जो स्वास्थ्य, वेलनेस, पर्सनल केयर, ग्रोसरी, और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों का व्यापार करती है। इस कंपनी की शुरुआत संन 2004 में हुई थी। जिसका मुख्यालय दिल्ली राज्य में स्थित है। वेस्टीज कंपनी के माध्यम से जो भी लोग उसके प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेल करते है। तो वेस्टीज कंपनी उन लोगो को बेचे गए प्रोडक्ट के Commission Base पर एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है। वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Vestige Network Marketing Company) आज भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक मानी जाती है।
दोस्तों अगर आज के समय में देखा जाये तो Vestige Network Marketing Company भारत में अपना एक बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। अगर आप भी जानना चाहते है की वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए (Vestige Se Paise Kaise Kamaye) तो हम आपको बतादे की आप भी वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जो आपके जीवन के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। क्योंकि वेस्टीज कंपनी में एक चेन प्रक्रिया के माध्यम से व्यक्तियों को जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़े :– गूगल से ऑनलाइन लाखो रुपए कमाने के 10 आसान तरीके?
Key Highlights of Vestige Se Paisa Kaise Kamaye?
लेख | Vestige Se Paise Kaise Kamaye |
कंपनी | Vestige |
शुरुवात | वर्ष 2004 |
मुख्यालय | दिल्ली |
कार्य | Product Sales |
कैटेगरी | Network Marketing Company |
भुगतान | कमीशन बेस |
What are the Benefits of Vestige in Hindi | वेस्टीज से होने वाला लाभ क्या है?
दोस्तों अगर आप वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो आप वेस्टिज कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस कंपनी में एक चेन सिस्टम होता है। जैसे की आप अपनी चेन के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को इस कंपनी से जोड़ते है तो उस व्यक्ति द्वारा खरीदे गए सामान पर आपको कमीशन प्रदान किया जाता है। वेस्टिज कंपनी के हर एक Product पर एक Fix Commission तय होता है। जैसे जैसे आप प्रोडक्ट को सेल करते है या आपकी चेन से जुड़े व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को सेल करते है तो आपको उन प्रोडक्ट के Commission Base पर ज्यादा लाभ होता है।
इसीलिए वेस्टिज कंपनी के साथ जुड़कर आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कंपनी के साथ जोड़ना है। इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई शैक्षणिक योग्यता देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। दोस्तों आपको बतादे की आज के समय में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो वेस्टिज कंपनी से जुड़कर घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रहे हैं।
How to join Vestige in Hindi | वेस्टीज से कैसे जुड़ें?
दोस्तों अगर आप वेस्टीज कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाना चाहते है। तो हम आपको बतादे की वेस्टिज कंपनी से जुड़ने की प्रकिर्या काफी आसान है। बस इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से भी कुछ आसान प्रक्रिया को Follow करना होगा। अगर आप वेस्टिज कंपनी से डायरेक्ट जुड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको कंपनी के द्वारा दिए गए एक Form को भरकर Submit करना होगा। और अगर आप ऑनलाइन माध्यम के जरिये वेस्टिज से जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे निचे बताये गए तरीकों को फॉलो करना होगा।
- दोस्तों अगर आप ऑनलाइन माध्यम के जरिये वेस्टीज कंपनी से साथ जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Vestige की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेस्टिज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कंपनी से जुड़ने के लिए अपने कुछ Personal Data को Fill करके अपना एक वेस्टीज अकाउंट बनाना होगा। जिसका ID नंबर आपके Email ID या Mobile Number पर भेज भी दिया जाएगा।
- आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ही आपकी वेस्टीज आईडी और पासवर्ड को भी भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको Vestige Application को Access करने में सहायता मिलेगी।
- वेस्टिज पर अकाउंट बनाने के बाद जैसे ही आप वेस्टीज एप्लीकेशन में Login करते है तो आपको कम से कम ₹1000 तक का अपना कोई सामान खरीदना होगा जिसके बाद आपका Vestge Account Active हो जाएगा।
- अगर आप चाहे तो अपनी Vestige ID से किसी दूसरे व्यक्ति को भी जोड़ सकते हैं। जैसे ही वो व्यक्ति वेस्टिज कंपनी से कोई सामान खरीदता है तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट का Commision प्रदान करती है।
What items are sold at Vestige | वेस्टीज में किन सामानों की बिक्री होती है?
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया है की Vestige कंपनी विभिन्न प्रकार के उत्पादों को सेल करती है। जो मुख्य रूप से स्वास्थ्य, वेलनेस, पर्सनल केयर, होम केयर, और लाइफस्टाइल से जुड़े हुए हैं। इनके उत्पाद उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं और वे प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके बनाए जाते हैं। जो की मार्किट में काफी अच्छे माने जाते हैं। अगर आप उन सामानों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो आपको उन प्रोडक्ट का Commision भी मिलता है। हम आपको निचे उन सामानों की सूची प्रदर्शित करने जा रहे हैं जो की वेस्टीज के अंतर्गत बिक्री हेतु उपलब्ध रहते हैं।
- Personal Care
- Oral Care
- Premium Skin Care
- Men’s Grooming
- Women Hygiene
- Health Supplements
- Water Purifier
- Air Purifier
- Health Food
- Ayurveda
- Home Care
- Agri Products
- Business Tools
How to earn money from Vestige in Hindi | वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों वैसे तो हमने आपको वेस्टीज कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। जैसे की वेस्टिज क्या है और अगर आप वेस्टिज कंपनी के साथ जुड़ना चाहते है तो आप वेस्टिज के साथ कैसे जुड़ सकते है। अब हम आपको बतायंगे की आप (Vestige Se Paise Kaise Kamaye) वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए। ताकि आप अभी घर बैठे -बैठे वेस्टिज से ऑनलाइन पैसे कमा सके।
Vestige Company से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी नेटवर्क मार्केटिंग रणनीति और उत्पाद बिक्री मॉडल को समझना होगा। यह एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी है, जो उत्पादों की बिक्री और नेटवर्क बनाने के जरिए आय के विभिन्न स्रोत प्रदान करती है। हमने आपको यहां Vestige से पैसे कमाने की पूरी रणनीतियां बताई हैं।
1. Direct Selling (डायरेक्ट सेलिंग)
Vestige के उत्पादों को सीधे ग्राहकों को बेचें।
- डिस्ट्रीब्यूटर को उत्पाद खरीदने पर छूट मिलती है।
- आप इन उत्पादों को मार्केट रेट पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
- उदाहरण: यदि कोई उत्पाद ₹1000 का है और आपको ₹700 में मिलता है, तो ₹300 आपका लाभ होगा।
2. Building a Network (नेटवर्क बनाना)
Vestige में सफलता का बड़ा हिस्सा नेटवर्क बनाने पर निर्भर करता है।
- अपने नीचे नए डिस्ट्रीब्यूटर्स (डायरेक्ट सेलर्स) जोड़ें।
- जो लोग आपसे जुड़ते हैं, वे आपकी “डाउनलाइन” कहलाते हैं।
- उनकी बिक्री और प्रदर्शन के आधार पर आपको कमीशन मिलता है।
3. Bonuses and Incentives (बोनस और प्रोत्साहन)
Vestige आपके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न प्रकार के बोनस प्रदान करता है:
- परफॉर्मेंस बोनस: आपकी और आपकी टीम की बिक्री पर आधारित।
- डायरेक्टर बोनस: उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद।
- लीडरशिप बोनस: जब आपकी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।
- फास्ट स्टार्ट बोनस: जल्दी सफलता प्राप्त करने वालों के लिए।
4. Passive Income (निष्क्रिय आय)
- एक मजबूत नेटवर्क बनाने के बाद, आपकी डाउनलाइन की बिक्री से आपको नियमित आय प्राप्त होती है।
- यह आय बिना अतिरिक्त मेहनत के, आपकी टीम की गतिविधियों से आती है।
5. Travel and Rewards (यात्रा और इनाम)
- कंपनी उच्च प्रदर्शन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को अंतरराष्ट्रीय यात्राओं, कार और अन्य इनाम देती है।
- इन पुरस्कारों के लिए टारगेट पूरा करना होता है।
6. Promotion and Marketing (प्रमोशन और मार्केटिंग)
- सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपने उत्पादों और नेटवर्क को बढ़ावा दें।
- ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों का उपयोग करके अधिक ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर्स जोड़ें।
7. Achieve Higher Ranks (उच्च स्तरों तक पहुंचें)
Vestige में विभिन्न रैंक हैं, जैसे:
- डिस्ट्रिब्यूटर → असोसिएट → ब्रोंज डायरेक्टर → सिल्वर डायरेक्टर → गोल्ड डायरेक्टर → डायमंड डायरेक्टर।
- जैसे-जैसे आप उच्च रैंक पर पहुंचते हैं, आपकी आय और लाभ भी बढ़ते हैं।
8. ट्रेनिंग और लर्निंग प्रोग्राम से लाभ
- Vestige विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम और सेमिनार आयोजित करता है।
- इनसे आप अपनी सेल्स और नेटवर्किंग स्किल्स को सुधार सकते हैं, जो आपको अधिक पैसे कमाने में मदद करेगा।
वेस्टिज आय के विभिन्न स्तरों का सारांश
आय स्रोत | कैसे कमाएं? |
---|---|
डायरेक्ट सेलिंग | उत्पाद बेचकर मुनाफा कमाएं। |
नेटवर्क से कमीशन | टीम की बिक्री पर कमीशन। |
परफॉर्मेंस बोनस | टारगेट पूरा करने पर अतिरिक्त बोनस। |
लीडरशिप बोनस | टीम के प्रदर्शन पर आधारित। |
निष्क्रिय आय | डाउनलाइन की गतिविधियों से नियमित आय। |
Conclusion | निष्कर्ष
दोस्तों वेस्टिज (Vestige) एक प्रकार की स्थापित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। जो लोगों को रोजगार और उद्यमिता का अवसर प्रदान करती है। हालांकि, इसमें सफलता पूरी तरह व्यक्ति की मेहनत और नेटवर्क के विस्तार पर निर्भर करती है। जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग के सिद्धांतों और इसके जोखिमों को समझते हैं। उनके लिए यह एक पैसे कमाने का बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। दोस्तों अगर आप भी वेस्टिज से जुड़ने की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप कंपनी की नीति, उत्पादों और बिज़नेस मॉडल को अच्छी तरह समझें और अपने जोखिम को ध्यान में रखें। दोस्तों हम आशा करते हैं कि वेस्टिज से पैसे कैसे कमाए (Vestige Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में पढ़कर आपको आनंद आया होगा।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमारे फेसबुक पेज “PUBLIC GUIDE TIPS” को “LIKE” और “SHARE” जरुर करे।
धार्मिक और पर्यटक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर “SUBSCRIBE” करे।
अगर आप हमे अपना कोई सुझाव देना चाहते है या यात्रा संबधित आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।