ESSEL World Mumbai Information: एस्सेल वर्ल्ड पार्क भारत का ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े मनोरंजन पार्क में से एक है। जो की महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर बोरीवली वेस्ट के समीप गोराई बिच में स्थित है। इस मनोरंजन पार्क की पूरी देख रेख पैन इंडिया पर्यटन प्राइवेट लिमिटेड (पीआईपीपीएल) के पास में है। अंतरराष्ट्रीय पैटर्न पर बनाया गया एस्सेल वर्ल्ड पार्क देश भर के कई आगंतुकों को आकर्षित करता है। एस्सेल वर्ल्ड पार्क की शुरुआत संन 1989 में जी ग्रुप के मालिक श्री सुभाष चंद्रा ने की थी।
Table of Contents
ESSEL World Mumbai History in Hindi (एस्सेल वर्ल्ड की जानकारी, इतिहास)
एस्सेल वर्ल्ड पार्क में एक दिन बिताना पर्यटकों के लिए बहुत ही मजेदार होता है। यह पार्क डिज्नीलैंड के प्रारूप पर बना हुआ है। जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये राईड्स और गतिविधियाँ उपलब्ध हैं।
एस्सेल वर्ल्ड पार्क में आपको अलग-अलग तरह के काफी झूले देखने को मिलेंगे हैं। यहाँ पर 79 तेज और रोमांचक झूले बने हुए हैं। जिनकी अलग-अलग विशेषताएँ हैं। बच्चों के लिए यहां पर हैप्पी स्काई, बिग एप्पल, कैटरपिलर, जूनियर डोजेम आदि खेल उपलब्ध हैं। दूसरे वही यहां पर आइस स्केटिंग, आईएनएस और डरावना होटल खेल भी उपलब्ध हैं। जो बच्चों को अपनी और काफी आकर्षित करते है। और उनसे बच्चो में देश प्रेम की भावना जागृत होती हैं।
एस्सेल वर्ल्ड पार्क की शुरुआत संन 1989 में जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने की थी। उसके बाद से एस्सेल वर्ल्ड पार्क हर साल लगभग 20 से 25 लाख मिलियन पर्यटकों का स्वागत कर रहा है। जिन पर्यटकों में बच्चों की संख्या काफी सर्वाधिक होती है।
फिर एस्सेल वर्ल्ड पार्क में यहीं संन 1999 में वॉटर किंगडम पार्क की शुरुआत हुई। 68 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस वाटर & थीम पार्क में ऐसे कई आकर्षण हैं। जो की मुंबई शहर से काफी दूर और महँगा होने के बावजूद भी बच्चों और बड़ों को अपनी और आकर्षित करता है। दो दशक पूरा होने के बावजूद भी एस्सेल वर्ल्ड पार्क का आकर्षण आज भी बिलकुल बरकरार है। क्योंकि समय-समय पर यहाँ काफी सारी नई राइड्स बनाई जाती रही हैं।
एस्सेल वर्ल्ड वाटर किंगडम पार्क में देश से ही नहीं बल्कि विदेशो से भी पर्यटक घूमने के लिए आते है। यह एक ऐसा अनूठा स्थल है। जो की पर्यटकों को रोमांच और मनोरंजन का एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है।
संन 2009 में एस्सेल वर्ल्ड वाटर किंगडम पार्क के पास में ही यहाँ एक भव्य पैगोडा का निर्माण किया गया था। जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने किया। एस्सेल वर्ल्ड में घूमने आये पर्यटक, पैगोडा भी घूमने जरूर जाते है। पैगोडा एक मेडिडेशन डॉम हाल है जहा पर एक साथ 8000 लोग बैठकर अपना ध्यान लगा सकते है। जो की भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में बुद्धिस्ट धर्म का प्रचार कर रहा है।
ESSEL World Mumbai Information All Rides (एस्सेल वर्ल्ड मुंबई ऑल राइड्स की सुचना)
एस्सेल वर्ल्ड पार्क अपनी हर एक राइड्स के लिए बहुत ही जयादा फेमस है यहां पर आपको परिवार की सवारी, वयस्क की सवारी, बच्चो की सवारी ये सभी तरह की राइड्स देखने को मिलेगी।
ESSEL World Mumbai Information Family Ride (एस्सेल वर्ल्ड मुंबई पार्क में परिवार की सवारी)
एस्सेल वर्ल्ड पार्क में एंट्री करते ही सबसे पहले आपको सुपर टेलीकॉम्बेट राइड्स देखने को मिलेगी, जिसका टिकेट प्राइस 75/- रूपये पर व्यक्ति का होता है। एस्सेल वर्ल्ड पार्क में जितनी भी एडल्ट्स राइड्स होती है। उनमे प्रत्येक व्यक्ति की हाइट 4.5 फुट की होनी चाहिए तभी उनको राइड्स करने को मिलेगी। फिर शॉप एंड ड्राप राइड, जिसमे बैठकर आप एक पुरे एस्सेल वर्ल्ड का नजारा देख सकते है, या फिर कह सकते है की आप एक दम निचे से ऊपर जायँगे फिर ऊपर से निचे आयंगे जिसमे आपका दिल दहक जायेगा। बाकि आपको जगह-जगह पर बहुत सारी राइड्स देखने को मिलेगी। जैसे थुन्दर राइड्, टॉप स्पिन राइड्, हूला लूप राइड, और पर्यटकों की सबसे ज्यादा पसंद दीदा रोलरकोस्टर राइड है। रोलरकोस्टर में बैठने के बाद समझलेना ये राइड आपके दिल को तबाह कर देगी।
हूला लूप राइड करने का मतलब है, की आप सबसे खतरनाक राइड करने जा रहे है। जिसको करने के बाद आपके पुरे शरीर में रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आप डरने के लिए तैयार रहें। कियोकि राक्षस पर बैठना मानो उसके जाल में फसना जो आपको हसियो का ढेर लगवा देगा। यह विशालकाय राइड् हवा में अपने तंबूओं पर लगी कुर्सियों पर बैठे उन सभी व्यक्तियो को अपनी गति से भय में दूर ले जाती है।
बाकी यहां पर बहुत मस्ती भरी राइड्स भी उपलब्ध है जैसे फन नेट, रोड ट्रेन, क्रेजी कप, जिपर डिपर, हाइवे कारें, रोड ट्रेन, रिकी की रॉकिंग एले, टिल्ट-ए-व्हर्ल, हॉन्टेड होटल और प्रबल द किलर शामिल हैं।
ESSEL World Mumbai Information Adult Ride (एस्सेल वर्ल्ड मुंबई पार्क में वयस्क की सवारी)
अगर आप एस्सेल वर्ल्ड पार्क में एडल्ट वाली राइडस करते है। तो आप एक तेज गति से हिल रहे होंगे। जी हां आपने बिलकुल सही सुना है। जब आप शॉट एंड ड्राप राइड करते है। तो आप हवा के बीच में घूमेंगे और ऊपर से निचे जमीन पर लाएंगे। यह रफ़्तार इतनी तेज होगी की आपको बिलकुल भी पता नहीं लगेगा की आखिर में ये हो क्या रहा है। अगर आप आपने दिल को समझा लेते है तो समझ लेना आप इन सवारी का भरपूर आनंद लेंगे। एडल्ट राइड्स सेक्शन को बिलकुल सही तरीके से क्लब किया जाता है। क्योंकि इसमें आज़माने के लिए बहुत ही साहस वाले और सहनशक्ति वाले व्यक्तियो की आवश्यकता होती है।
ESSEL World Mumbai Information Children Ride (एस्सेल वर्ल्ड मुंबई पार्क में बच्चो की सवारी)
इस पार्क में बच्चों की सवारी के लिए 12 मस्ती भरी राइड्स शामिल हैं। जिनको सिर्फ बच्चो के लिए तैयार किया गया है। कियोकि ये कम डरावनी वाली राइड्स है। जैसे की बिग ऐप्पल, जूनियर गो कार्टिंग, प्ले पॉट और नटराज कैटर पिलर ये यहां की सबसे लोकप्रिय राइड्स हैं। वही नटराज मिनी टेलीकॉमबैट राइड्स भी बच्चो को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
लड़ाकू विमानों में बैठकर सभी बच्चे नकली गोलीबारी करके एक-दूसरे पर हमला करते है। जिसको करने में उनको सबसे ज्यादा मजा आता है। इसके आलावा यहां पर आइस स्केटिंग रिंक, हैप्पी स्काई राइड, रिकी बॉलिंग एले एस्सेल वर्ल्ड में बच्चो की प्रमुख भीड़ खींचने के लिए बनाये गए हैं।
यह भी जरूर पढ़े: मुंबई में घूमने की 10 प्रमुख जगह
ESSEL World Mumbai Entry Fees, Ticket Prices (एस्सेल वर्ल्ड मुंबई प्रवेश शुल्क, टिकट की कीमतें)
मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड पार्क में घूमने के लिए सबसे पहले आपको टिकेट लेना होता है। जिसका शुल्क कम से कम 290/- रूपये का होता है जिसमे 90-/ रूपये आपकी पार्क की एंट्री फीस होती है। और 200/- रूपये आपके कार्ड में बैलेंस मिलता है। जिसको आप वहा पर राइड्स, फ़ूड या फिर शॉपंग में प्रयोग कर सकते है। एस्सेल वर्ल्ड पार्क के मैंन गेट के सामने ही आपको टिकेट काउंटर देखने को मिलेंगे जहा से आप टिकेट खरीद सकते है। टिकेट के जो प्राइस है वो चाइल्ड और एडल्ट्स के लिए अलग-अलग है।
Essel World Mumbai Park Adults Entry Fees, Ticket Prices
- 290/- per person for Basic.
- 885/- per person for Silver.
- 1,170/- per person for Fast Track + Silver.
- 1,405/- per person for Combine.
- 1,640/- per person for Annual Pass – Passport Next (Entry to either of the parks three times a year)
Essel World Mumbai Park Children Entry Fees, Ticket Prices
- 290/- per person for Basic.
- 530/- per person for Silver.
- 900/- per person for Fast Track + Silver.
- 945/- per person for Combine.
- 1,640/- per person for Annual Pass – Passport Next (Entry to either of the parks three times a year)
ESSEL World Mumbai Food Facilities (एस्सेल वर्ल्ड पार्क में खाने पिने की व्यवस्था)
पर्यटक जब भी एस्सेल वर्ल्ड पार्क में घूमने के लिए आते है और वहा पर अपनी फॅमिली बच्चो और दोस्तों के साथ फुल एन्जॉय करते है। और ऐसी जगह पर आपको खाने पिने की चीजे न मिले ऐसा तो हो नहीं सकता, एस्सेल वर्ल्ड पार्क के अंदर ही आपको हैप्पी सिंह दा ढाबा, सदर्न ट्रीट, तायपान, डोमिनोज, मुंबई मसाला जैसे रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे, जहा पर आप अपनी फॅमिली बच्चो या फिर दोस्तों के साथ फ़ूड एन्जॉय कर सकते हैं।
- हैप्पी सिंह दा ढाबा
- सदर्न ट्रीट
- तायपान
- डोमिनोज
ESSEL World Mumbai Live Show ( एस्सेल वर्ल्ड पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम)
मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड पार्क में समय-समय पर विशेष कार्यक्रम और शो होते रहते हैं। जो पूरे साल एस्सेल वर्ल्ड पार्क में आयोजित किए जाते हैं। फिर चाहे वो नए साल पर लाइव शो हो या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन कार्यक्रमो में बॉलिवुड की हस्तिया भी शामिल होती है। जब भी एस्सेल वर्ल्ड में इस तरह के प्रदर्शन होते है। तो पर्यटकों के लिए कई प्रकार के पैकेज और छूट भी प्रदान की जाती है।
Water Kingdom Amusement Park Mumbai (वाटर किंगडम एम्यूजमेंट पार्क मुंबई)
मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड पार्क परिसर में एक “वॉटर किंगडम अम्यूसमेंट” नाम का एक अलग से वाटर पार्क भी है। जिसके अंदर आपको पानी की कई सवारी करने को मिलेगी , वाटर किंगडम में कई स्विमिंग पूल भी बने हुए हैं। चिलकती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक यहां पर पुरे दिन भर एन्जॉय करते है। और गर्मी को मात देकर दिन भर आनंद लेने के लिए ये एक शानदार जगह है।
How to reach ESSEL World Mumbai (एस्सेल वर्ल्ड तक कैसे पहुंचें)
ESSEL World Park में घूमने के लिए सबसे पहले आपको आना होगा मुंबई, फिर मुंबई से कैसे आपको ESSEL World Park जाना है वो हमने निचे बताया हुआ है।
1. By Car ESSEL World (कार से एस्सेल वर्ल्ड पार्क कैसे पहुंचे)
- यदि आप मुंबई से कार से आ रहे हैं, तो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) लें फिर, काशीमीरा की ओर मुड़ें और मीरा-भायंदर सड़क पर जाएं।
2. By Bus or Train ESSEL World (बस और ट्रैन से एस्सेल वर्ल्ड पार्क कैसे पहुंचे)
- पश्चिमी रेलवे ट्रेन को या तो मलाड या बोरीवली स्टेशन पर ले जाएं
- मलाड (w) से, होप ऑन बस नं। 272 या मारवे-मलाड के लिए एक ऑटो रिक्शा लें
- बोरिवली (w) हॉप से बस नं। 294 या गोराई-बोरीवली के लिए एक ऑटो रिक्शा लें
- दोनों, मरवे-मलाड और गोराई-बोरीवली बस समाप्ति बिंदु हैं
- यहां से, आप पार्कों तक पहुंचने के लिए एक नौका सेवा का लाभ उठा सकते हैं
3. By Ferry ESSEL World Mumbai (नाव से एस्सेल वर्ल्ड पार्क कैसे पहुंचे)
- मारवे-मलाड/गोराई-बोरीवली से, पार्क में आपको ले जाने के लिए घाट उपलब्ध हैं
- गोराई-बोरीवली से हर 15 मिनट में फेरी चलती है
- मारवे-मलाड से फेरी हर 30 मिनट में चलती है (दोपहर 3 से 6 बजे के बीच नहीं)
- फेरी टिकट शुल्क = 50 रुपये प्रति सिर (प्रवेश टिकट के अलावा)
Facilities available in ESSEL World Mumbai (एस्सेल वर्ल्ड में उपलब्ध सुविधाएं)
एस्सेल वर्ल्ड पार्क में आपको वो सारी की सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी जो पर्यटकों के लिए जरूर होनी चाहिए
- लाकर्स
- जल साम्राज्य के लिए तैरना सूट
- खिलौने
- पीने का पानी
- तौलिए
- खाना
- बीयर
Entry Timing of ESSEL World Mumbai (एस्सेल वर्ल्ड पार्क एंट्री टाइमिंग)
- सोमवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
- मंगलवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
- बुधवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
- गुरूवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
- शुक्रवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
- शनिवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
- रविवार सुबह 10:00 बजे – शाम 06:00 बजे
Contact Details of ESSEL World Mumbai (एस्सेल वर्ल्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स)
- पता: ग्लोबल पगोडा रोड, गोराई, बोरिवली वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400091
- संपर्क विवरण: 022 2845 2222
कुल मिलाकर आप कह सकते है की एस्सेल वर्ल्ड वाटर किंगडम अम्यूसमेंट पार्क परिवार और दोस्तों के साथ घूमने और मस्ती करने के लिए एक शानदार जगह है। यह पार्क मनोरंजन और रोमांच के लिए एक बेहतरीन जगह है। अगर आप मुंबई घूमने के लिए अपनी यात्रा की योजना बना रहे है। तो एक बार एस्सेल वर्ल्ड पार्क भी जरूर आये यह यात्रा आपकी यादगार यात्रा बन जाएगी।
एस्सेल वर्ल्ड के पास में ही ग्लोबल विपस्सना पैगोडा Global Vipassana Pagoda है आप वह पर भी घूमने जा सकते है जिसके लिए आपको कुछ ही दूर एस्सेल वर्ल्ड से पैदल चलना होगा| ग्लोबल विपासना पैगोडा और एस्सेल वर्ल्ड दोनों एक ही रोड पर है। वैसे हमने ग्लोबल विपस्सना पैगोडा के ऊपर एक अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे हमने पैगोडा की पूरी हिस्ट्री का वर्णन किया हुआ है।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ESSEL World Mumbai Information एस्सेल वर्ल्ड मुंबई की पूरी जानकारी दी है हम उम्मीद करते है की आपको हमारी दी गयी ये जानकारी पसंद आयी होगी।
धार्मिक और पर्यटक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर “SUBSCRIBE” करे। साथ ही साथ आप हमे Facebook और Instagram पर भी Follow कर सकते है।
दोस्तों हमने ESSEL World Mumbai Information एस्सेल वर्ल्ड मुंबई की पूरी जानकारी के ऊपर एक अलग से वीडियो भी बनायीं हुई है। जिसको 16 लाख लोगो ने बहुत पसंद किया है। अगर आप पूरी जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए “Link” पर “Click” करे।