Mata Vaishno Devi Fire Brigade | माता वैष्णो देवी के दरबार में लगी भीषण आग

Mata Vaishno Devi Fire Brigade: माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में लगी भयंकर आग, भवन का कैश काउंटर पूरी तरह से जलकर हुआ राख, हालाकि बड़ी मशक्कत करने के बाद श्राइन बोर्ड फायर ब्रिगेड के लगभग 15 कर्मचारियों ने इस आग को काबू में कर लिया वही श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया की मंदिर परिसर में आग करीब साढे चार बजे लगी जिसमे किसी भी व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं हुआ, हालाकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ की आग किस वजह से लगी

Mata Vaishno Devi Fire Brigade (माता वैष्णो देवी के दरबार में लगी भीषण आग)

जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में मंगलवार की शाम आग लग गयी जिसमे भवन का रूम नंबर 4 जो कैश काउंटर था पूरी तरह से जलकर राख हो गया

हालाकि इस समय माता के दरबार में लाखो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए यहां पर आते है. लेकिन गनीमत यह रही कि कोरोना संक्रमण के चलते माता वैष्णो की यात्रा अभी स्थगित की हुई थी जिस कारन यहां पर किसी भी यात्री की मौजूदगी नहीं थी, कियोकि यात्रा होती तो यात्रियों में भागधड़ मच जाती जिसे कोई बड़ा हादसा हो सकता था

पुलिस प्रशाषण की टीम और अधिकारी भी मोके पर पहुंचे, उन्होंने बताया की आग माता कालीका के भवन में लगी है जिससे माता के भवन के कैश काउंटर वाले रूम को नुकसान हुआ है बाकि और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है

श्राइन बोर्ड फायर ब्रिगेड Mata Vaishno Devi Fire Brigade के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की बड़ी मश्कत के बाद इस भीषण आग को काबू में किया जबकि दरबार में आग की लपटे इतनी ऊपर तक थी की ऊपर बादल में काला धुआँ ही धुआँ था

यह भी पढ़े वैष्णो देवी मंदिर का इतिहास और महिमा

शॉर्ट सर्किट है आग लगने की वजह

माता के भवन में आग लगने का कारन शॉर्ट सर्किट हो सकता है. मंदिर परिसर में एक बड़ा हॉल है जिसमे कैश काउंटिंग होता है यानि की यहां पर कैश और चढ़ावे की काउंटिंग होती है जो की आज जलाकर पूरी तरह से राख हो गया है जो आग की लपेटे थी वो भैरव घाटी तक दिखाई दी सूत्रों के मुताबिक ऐसा बतया गया है की मंदिर परिसर में एल्क्ट्रिसिटी में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसने आग का रूप लेलिया

 

Leave a Comment