गंगोत्री धाम का इतिहास, पौराणिक कथा, किंवदंतियाँ, (History of Gangotri Dham in Hindi)
Gangotri Dham History in Hindi: माँ गंगा देवी को समर्पित गंगोत्री धाम का यह मंदिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित है हिन्दुओं का यह पवित्र तीर्थ स्थल उत्तरकाशी से लगभग 100 km दूर भागीरथी नदी के तट पर स्थित है। गंगोत्री मंदिर का नाम भी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में सम्मिलित होकर गंगोत्री धाम कहलाता है. दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गंगोत्री धाम की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है तो आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
गंगा नदी का यह उद्रम स्थान 3,100 मीटर (10,200 फीट) की ऊंचाई पर ग्रेटर हिमालय रेंज पर स्थित है। जो की भारत के सबसे प्रमुख मंदिरो में से एक है।
गंगोत्री धाम के इस मन्दिर में सूर्यकुण्ड, विष्णुकुण्ड और ब्रह्मकुण्ड ये तीन पवित्र स्थल ।
गंगोत्री धाम में मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी के शुरूआत में गोरखा कमांडर अमर सिंह थापा द्वारा किया गया था और वर्तमान में मंदिर का पुनः निर्माण जयपुर के राजघराने द्वारा किया गया था।
Table of Contents
गंगोत्री धाम की पौराणिक कथाये (Mythological Story of Gangotri Dham in Hindi)
पौराणिक कथाओ में ऐसा वर्णन किया हुआ है की श्री रामचंद्र के पूर्वज राजा भगीरथ ने अपने पूवर्जो के पापो से मुक्ति पाने के लिए गंगोत्री धाम के एक पवित्र शिलाखंड पत्थर पर बैठकर शंकर भगवान और माँ गंगा की कठोर तपस्या की थी। राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन होकर माँ गंगा दायनी ने जीवन की इस धारा को पृथ्वी पर पहली बार स्पर्श किया था। और इसी स्थान पर भगवान शंकर ने माँ गंगा के इस प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें अपनी घुंघराली जटाओ में लपेट लिया था। ताकि पृत्वी पर मनुस्य जीवन जीवित रहे।
मंदिर के समीप भागीरथी नदी में एक चट्टान शिवलिंग के रूप में जलमग्न है। सर्दियों के समय जब माँ गंगा का स्तर काफी काम हो जाता है तब उस उस समय इस पवित्र शिवलिंग के दर्शन होते है। पौराणिक कथा के आधार पर माँ गंगा को भागीरथी नदी भी कहते है।
दूसरी और ऐसी भी मान्यता है कि महाभारत के युद्ध में पांडवो ने विजय प्राप्त कर युद्ध में मारे गए अपने परिजनो की आत्मा की शांति के लिए इसी स्थान पर आकर एक महान देव यज्ञ का अनुष्ठान किया था। गंगोत्री धाम का 20 फुट उचा यह पवित्र मंदिर सफेद ग्रेनाइट के चमकदार पत्थरों से बना हुआ है।
मई से अक्टूबर के बीच में लाखो श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन करने के लिए या पर आते है। मंदिर अक्षय तृतीया के पावन शुभ अवसर पर खुलता है और दीपावली के समय मंदिर को 6 माह के लिए बंद कर दिया जाता है। क्योकि सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारन मंदिर पूरी तरह से बर्फ से धक् जाता है।
गंगोत्री धाम से जुडी महत्वपूर्ण किंवदंतियाँ (Important legends related to Gangotri Dham in Hindi)
पृथ्वी पर राक्षसों का वध करने के बाद राजा सागर ने एक अश्वमेध यग करने का फैसला किया। पहली महारानी सुमति के 60,000 पुत्रो एवं दूसरी रानी केसनी से हुए पुत्र असमंजा के द्वारा पृथ्वी के चारों ओर एक घोड़ा ले जाया जाना था। देवताओं के राजा इंद्र को भय था कि अगर यह ‘यज्ञ’ सफल हो गया तो उन्हें अपने सिंहासन से वंचित होना पद सकता हैं। इंद्र ने घोड़े को लेजाकर कपिल मुनि के आश्रम में बांध दिया। जो तपस्या में मग्न थे।
राजा सागर के पुत्रों ने आखिरकार घोड़े की खोज कर उसे ध्यानमग्न कपिल मुनि के पास बंधा पाया। और आश्रम पर धावा बोल दिया, कपिल मुनि की तपस्या भंग होने से उन्होंने सभी को पुत्रो को श्राप देदिया जिससे राजा सागर के 60,000 पुत्रो की मृत्यु हो गयी। ऐसा माना जाता है कि राजा सागर के पौत्र राजा भागीरथ ने देवी गंगा को धरती पर उत्पन करने के लिए और अपने पूर्वजों की अस्थिया बहाने और उनकी आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए उनका ध्यान किया ताकि।
गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने एवं बंद होने समय (Opening and Closing timing of Gangotri Temple in Hindi)
गंगोत्री धाम के कपाट प्रत्येक वर्ष मई माह में ‘अक्षय-तृतीय’ के शुभ अवसर पर खोले जाते है और दिवाली से अगले दिन भाईदोज पर एक भव्य समापन समरोह के बाद मंदिर के कपाट को 6 माह के लिए बंद कर दिया जाता है इस बिच माँ गंगा देवी के दर्शन करने के लिए लाखो श्रद्धालु यहां पर आते है।
सर्दियों में बर्फ गिरने के कारन मंदिर को 6 माह के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है इस दौरान माँ गंगा की मूर्ति को मुखबा के पास वाले गांव में लाकर उनकी पूजा अर्चना की जाती है। उत्तखण्ड की चार धाम यात्रा में सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट बंद होते है।
कियोंकि सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़ उत्तराखंड की चार धाम यात्राओं को बंद होने का संकेत देते है।
गंगोत्री मंदिर में दर्शन करने का सबसे अच्छा समय (Best time to visit in Gangotri Temple in Hindi)
गंगोत्री धाम की यात्रा करने के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर माह का सबसे अच्छा समय होता है। कियोंकि मानसून के समय यहां पर अधिकतर बारिश और भू-स्खलन का खतरा रहता है इसलिए इस दौरान यात्रा करना काफी कठिन हो सकता है।
गंगोत्री धाम कैसे पहुंचे (How to reach Gangotri Dham in Hindi)
हवाई मार्ग (By Air) – जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून
ट्रेन मार्ग (By Train) – हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है वहा से आप गंगोत्री धाम के लिए सीधे शेयरिंग टैक्सी, परसनल टैक्सी, या बस ले सकते है।
सड़क मार्ग (By Road) – गंगोत्री धाम जाने के लिए आप हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से आराम से जा सकते हैं जहा पर टैक्सी और बस की सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
गंगोत्री धाम देहरादून से लगभग 300 km, ऋषिकेश से 250 km और उत्तरकाशी से 105 km दूर है। यह मार्ग हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, उत्तरकाशी, भटवारी, गंगनानी, गंगोत्री से अच्छी तरह जुड़ा है। बस या टैक्सी आपको सीधे मंदिर तक छोड़ देगी वहा पर आपको पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
गंगोत्री के पास में ट्रेकिंग करने के स्थान (Trekking Places Near Gangotri Dham in Hindi)
गौमुख (Gomukh) – गोमुख यानि की माँ गंगा का असली स्रोत माना जाता है। यहां का शिवलिंग पर्वत और भागीरथ पहाड़ी समूह के शानदार दृश्य प्रस्तुत करते है। गंगोत्री से लगभग 18 km पैदल यात्रा के बाद यहाँ पहुंचा जा सकता है।
तपोवन (Tapovan) – उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित तपोवन शिवलिंग शिखर का आधार शिविर है। यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए तपोवन एक शांति और आदर्श स्थान है। जो की समुद्र तल से 14640 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको Gangotri Dham History in Hindi के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमारे फेसबुक Page “PUBLIC GUIDE TIPS” को “LIKE” और “SHARE” जरुर करे।
धार्मिक और पर्यटक स्थलो की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे You Tube Channel PUBLIC GUIDE TIPS को जरुर Subscribe करे।
अगर आप हमे अपना कोई सुझाव देना चाहते है या यात्रा संबधित आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
गंगोत्री धाम मंदिर की और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी विडियो को देख सकते है।
अगर आप चार धाम यात्रा के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए Link पर Click करे।
Kedarnath Dham Mandir
Badrinath Dham Mandir
Yamnotri Dham Mandir
Gomukh Yatra